Edited By Gourav Chouhan, Updated: 28 Nov, 2022 06:43 PM

गुप्ता ने कहा कि हरियाणा का आम आदमी अब भाजपा-जजपा के शासन से परेशान हो गया है। यही वजह है कि बीजेपी को हार का स्वाद चखा दिया है।
चंडीगढ़(चंद्रशेखर धरणी): बीते दिन जिला परिषद का चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद आम आदमी पार्टी हरियाणा के प्रभारी व राज्यसभा सांसद डा. सुशील गुप्ता ने कहा कि हरियाणा का आम आदमी अब भाजपा-जजपा के शासन से परेशान हो गया है। यही वजह है कि 8 साल से प्रदेश की सत्ता में होने के बावजूद भी सूबे की जनता ने बीजेपी को हार का स्वाद चखा दिया है।
8 साल से सत्ता में बैठी भाजपा को दी कड़ी टक्कर
सुशील गुप्ता ने कहा कि राज्य की सत्ताधारी पार्टी ने 100 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे थे, लेकिन महज 22 सीटों पर ही उसे जीत हासिल हुई है। वहीं आम आदमी पार्टी (आप) ने पहली बार 111 सीटों पर चुनाव लड़ा और 14 सीटों पर जीत हासिल की है। राज्ससभा सांसद ने कहा कि प्रदेश में फैले भ्रष्टृाचार को उखाडने का संकल्प लेने वाली आम आदमी पार्टी 2024 में होने वाले विधानसभा चुनावों में सत्तारूढ़ भाजपा को उखाड फेंकेगी।
राज्य में आने वाला समय आम आदमी पार्टी का : सुशील गुप्ता
डा. गुप्ता ने कहा कि जिला परिषद चुनावों में कई सीटों पर आप की जीत पार्टी का उत्साह बढ़ाने वाली है। आप की नजर 2024 के हरियाणा विधानसभा चुनाव में अच्छा प्रदर्शन करने पर है। उन्होंने कहा कि इस चुनाव से यह साबित हो गया कि राज्य में आने वाला समय आम आदमी पार्टी का है। गुप्ता ने जीत दर्ज करने वाले सभी उम्मीदवारों से व्यक्तिगत मुलाकात की।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)